बजरडीहा
नल का पानी
जहाँ उतरकर सड़क पर
जमे
और शर्म से काला पड़
जाये
जहाँ मर्द आंत के
रेशों को बुन कर
संसार की सबसे
सुन्दर स्त्री के लिए साड़ियाँ तैयार करते हों
औरतें
हया को जरुरत मानकर
चिथड़ों में लिपटी
हुई
धागों के थान लपेट
रही हों
दुनियां के ट्रेडमिल
पर हांफने के साथ जहाँ
रात की रोटी
अगली सुबह के लिए
पानी में गर्क कर दी जाती हो
जहाँ करघों के
खटर-पटर में दुधमुहें की आवाज
अनंत कालों के लिए
दबा दी जाती हों
जहाँ करघा ही मां है
बाप है भाई है
स्कूल है
नवाजुद्दीन की किसी
फिल्म का डायलोग है
करघे का चलना सांसों
का चलना है
करघे का बंद होना
किसी कुपोषित बच्चे
का अनाथ होना है
अच्छे दिन जहाँ दिन
में भी झाँकने नहीं आते
अच्छे दिन के लिबास
वहीँ से जाते हैं
ये वही बजरडीहा है
ऐ मेरे मदमस्त बनारस
बता न
बजरडीहा में तेरा
पता क्या है?
:अरमान आनंद
No comments:
Post a Comment