Wednesday, 5 July 2017

यशोधरा अरमान आनंद

यशोधरा
.............
कई
घंटों
दिनों
महीनों
वर्षों
युगों से
घूम रही है पृथ्वी

तुम
भी घूम रहे हो न जाने कब से

मैं
खिड़की पर पड़ी हुई आंख हूँ

मेरा मन भी घूम रहा है
छोड़ कर मेरे शरीर को
घँटों,
दिनों,
महीनों,
वर्षों
और युगों से
तुम्हारे पीछे-पीछे

कुछ नहीं ठहरता है बुद्ध

अरमान

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...