तीस की उम्र में ब्रेकअप (कविता ) अरमान आनंद
..............................................
कविता जानती है
कि उसकी जवानी मुट्ठी में बंद रेत है
पिछले पांच ब्रेकअप में तीन तो नादानी में हो गए
चौथा उससे कम उम्र का था
इसलिए शादी के मूड में नहीं था
और पांचवां
बेहतरी के तलाश में
कुछ और कम उम्र की
और कुछ कम फ्रस्टेटेड लड़की की तलाश में निकल गया
कविता को शुरुआत में जींस बिलकुल भी पसंद नहीं थी
लेकिन उम्र की ढलान आने लगी है
तो उसने जींस पहनना शुरू कर दिया है
उसे ऐसा महसूस होता है
कि
इसमें उसकी उम्र कुछ कम लगती है
नितम्बों का उभार कुछ और खिलता है
लड़कों के दिल में
उसके लिए प्यार कुछ और खिलता है
बालों की स्ट्रेटनिंग और मेकअप ने तीस से छब्बीस तो बना ही दिया है
लेकिन सोच पर उम्र का असर तो आ ही जाता है
अबकी बार जो भी मिलेगा
मजा लेकर निकल जाने नहीं देगी कविता
पहले पूछेगी
शादी तो करोगे न
सुनो
मैं उस टाइप की लड़की नहीं हूँ
एक जिस्म भर नहीं हूँ मैं
सिर्फ फ़िल्में देखने और साथ घूमने वाली भी नहीं हूँ
मैं सब समझती हूँ
सब जानती हूँ
कविता ने एक लिस्ट बनाई है
वह वो सब पूछेगी
जिसके बिना पर उसे पिछले सारे लड़कों ने उसे ब्रेकअप दे दिया था
क्योंकि अब उसके पास गलतियाँ करने भर की उम्र नहीं बची है
अब प्यार भी उसी से करेगी जो शादी करेगा
हो तो यह भी सकता है कि वह पहले शादी करले
फिर उसे उसी से प्यार हो जाये
जैसा मम्मी और पापा को हुआ
बुआ और फूफा को हुआ
लेकिन वो सारी बगावती बातें
जो हॉस्टल में उसने अपनी सहेलियों को आलोकधन्वा की कविता पढ़कर सुनाते हुए समझाई थीं
ओह
कैसे मुंह दिखाएगी सहेलियों को
वैसे कहाँ लिखा है कि शादी की ही जाए
लेकिन कविता को दुल्हन बनने का बड़ा शौक है
वो अपनी शादी में बिलकुल वैसा ही लहंगा बनवाएगी जैसा कटरीना ने फिल्म में पहना था
कविता ने दिलवाले दुल्हनियां कई कई बार देखी है
बचपन में राज राज चिल्लाती सरसों के खेत में बावली सी दौड़ा करती थी
प्यार तो बेहद जरुरी चीज़ है
बिना प्यार के कैसे जी पायेगी वो
और सच भी तो है
कोई कैसे किसी से बिना देखे, मिले या जाने शादी कर ले
प्यार होना जरूरी होता है
क्या एक बार और प्यार किया जा सकता है
क्या एक बार और कहा जा सकता है
कि मैं बस तुम्हारे लिए बनी हूँ
मैं बस तुम्हारे लिए जीना चाहती हूँ
मैं बस तुम्हारे लिए मरना चाहती हूँ
और वो बस ये कह दे
हाँ मैं तुमसे शादी करूँगा
कविता ने इसके अलावे दुनिया का हर लफ्ज सुना है
सिवाय इसके
तीस की उम्र में ब्रेकअप
आपको रोने भी नहीं देता ठीक से
हॉस्टल का पंखा कितना धीमे धीमे चलता है
उसे अब ख्याल आया है
जून के महीने में ब्रेकअप नही करना चाहिये था उसे
गर्मी से वैसे ही सर फट रहा है
दिल टूटने से या गर्मी से
किस से परेशान होऊं समझ नहीं आता
पिछले तीन साल से उसने कहाँ ध्यान दिया था
उसके कमरे की खिड़की से एक लड़कों वाला हॉस्टल दीखता है
दो मैना और एक कबूतर रोज उसकी खिड़की पर आते हैं
आजकल वह जब भी हॉस्टल लौटती है
एक बात गौर करती है
जिन लड़कियों के प्रेमी हैं
उनकी खिडकियों पर शीशे रखे होते हैं खाली उदास से
और जिनका ब्रेकअप हो चुका होता है
उनकी खिडकियों पे वो खुद होती हैं
शीशों की तरह
कविता कहीं भाग जाना चाहती है
लेकिन कहाँ
किसके साथ
उसके कानों में आलोक की थरथराती हुयी आवाज गूंजती है
लड़की भागती है
तो क्या जरुरी है उसके साथ
कोई लड़का भी भागा हो
लड़की भागती है दर्शकों से भरे जगर मगर स्टेडियम में
कविता बार बार सोचती है
अब इस उम्र में
क्या वह स्टेडियम में भाग भी सकती है
उसके भागने का इंतजार कर रहे उसके अपने लोग
क्या वाकई छुपायेंगे उसका शीशा उसका आबनूस उसकी सात पलों वाली नाव
उसके दुपट्टे के झुटपुटे में जिसे वह आलमारी में कहीं छोड़ आई है
क्या उसके पास कोई उम्र बची है
तीस की हो गयी कविता
सोचती है
कहाँ होगा वह लडका जो उसे कहीं भगा ले जाए
जिसका इंतज़ार हर समंदर के दरवाजे पर खड़ी वह कर रही है
No comments:
Post a Comment