सुनो
ऐसा है
सवाल पूछोगे?
कूट देंगे
जवाब मांगोगे
कूट देंगे
हंसोगे
कूट देंगे
रोओगे
कूट देंगे
नाचोगे
कूट देंगे
कूदोगे
कूट देंगे
फांदोगे
कूट देंगे
किताब लिखोगे
कूट देंगे
व्याख्यान दोगे
कूट देंगे
मैंने पहना हुआ है
तीन रंग के झंडे का नकाब
उघाड़ोगे
कूट देंगे
तुम क्या जानो कितने षड्यंत्रों के बाद मिलती है सत्ता
छीनोगे
कूट देंगे
मेरे पास जुबान से बड़ी लाठी है
मेरे पास मेरे दिमाग से भी मोटी लाठी है
कुछो करोगे
कूट देंगे
©अरमान
No comments:
Post a Comment