1 पांव दबा कर चलने में
चाय
छलक ही जाती है
2
मेरी बाइक के पीछे बैठ
तुम अपनी ठोड़ी
मेरे काँधे से टिका देती हो
जैसे धरती टिकती है आसमान पर
3
वह पुरुष कैसा
जिसके सीने पर भाला
और पीठ पर
नाखून का निशान न हो
4
इस देश में
लाल देख कर
सिर्फ
साँढ़ ही धैर्य नहीं खोता
5
स्त्री विमर्श
पुरुष ने अपने अपराधों का टोकरा
अपनी पत्नी के माथे मढ़ दिया
पत्नी थी
कि
कलंक लिये
सारा शहर घूमती रही
No comments:
Post a Comment