ध्येय
लो तोड़ो
मेरा दिल तोड़ो
लो खेलो
मेरे दिल से खेलो
तुम्हें आनंद मिलता है
है ना
और मुझे सुकून
क्योंकि
तुम्हारी ख़ुशी ही
ध्येय है मेरा
मेरे प्रेम का।
********अरमान********
वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...
No comments:
Post a Comment