घर की देहरी पर
यूँ ही खाली खाली सा उंकडू बैठा था मैं
अचानक याद आया
इस दफे दिल्ली में मैंने
कई प्रगतिशील अप्सराएँ देखी थीं
जो अपने ब्रांडेड जूतियों से रौंद देना चाहती थीं
नए दौर के साम्राज्यवादियों को।
लेक्मे से रँगे नाखूनों से
नोंच देना चाहती थीं भ्रष्टाचार की जड़ें
ब्लैक बेरी मैसेंजर और फेसबुक से
कर रही थीं
क्रांति का आह्वान
अब मैं
सरक कर खटिये पर आ लेता हूँ
सोचना जारी है
और खटिये की चरमराहट के बीच
औंधा सा लेट
सर को खुजाता हुआ सोच रहा हूँ
ससुरा मार्क्स ने
ई क्रांति के बारे में किस पेज में लिक्खा था।
&&&&&&&&*अरमान*&&&&&&&&&&