Wednesday, 20 March 2013

राजनीति --अरमान

मेरी

महत्वपूर्ण होने की मह्त्वाकांक्षा

और

उत्कृष्ट हो जाने की ललक पर

जब तुमने मुझे

कंधे पर उठाना स्वीकार नहीं किया

तो तुम्हारे सीने पर लात रख

मैंने कोशिश की है

मनचाहा पाने की

लोग इसे विरोध की राजनीति कहते हैं।
********     अरमान        *********

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...