Friday, 3 August 2018

पंकज विश्वजीत की कविताएँ

पंकज विश्वजीत की कविताएँ

1

एक ज़माने में
__________________

एक ज़माने में
चुल्हियाँ नहीं खिसकती थीं अपने दर से
तब बारिश का हिसाब लगाकर
साँझ होने से बहुत पहले ही 
उठ पड़ता था मोहल्ले की तमाम चुल्हियों से धुँआ, और
छान्हियों से छनते हुए छा जाता था बादलों के ठीक नीचे
लगाए जाते थे और दिनों से अधिक और मोटे चईले
और दिनों से ज़्यादा तेज़ रखी जाती थी आँच
तेज़ चलाये जाते थे हाथ ......

2

अधूरी हँसी
___________________

बहुत हँसने के बाद
याद आती है,
किसी की आधी अधूरी हँसी
वो जो कहा करता था,
कितना फ़रेब है, कितना दुःख है यहाँ

आख़िर कितना फ़रेब
कितना दुःख

ये मैंने जाना एक अधूरी हँसी के बाद
उतना ही ज़्यादा जितनी अधूरी हँसी .

3

छतों पर टंकियाँ
__________________________________

दृश्य बदल चुका है,
अब छत से मैं
दूर की छतों तक निगाह दौड़ाता हूँ
महज़ पानी की टंकियों से टकराती है नज़र
और अपने छत तक आ जाती है

गलियों के वे लड़के
बहुत पहले ही छोड़ चुके हैं उम्मीद
कोई जो माउथ ऑर्गन पर बजाया करता था
आवारा और श्री 420 की अमर धुनें
जो नाले के ऊपर बनी सीढ़ियों पर खेला करते थे ताश
जो फ़ुटपाथ के खुले चायख़ाने पे पिया करते थे चाय

अब वो रुकते हैं महज़ चाय के ख़तम होने तक
क्योंकि उन्हें पता है
छतों से किसी भी शाम प्यार नहीं आएगा

छतों पर आतें हैं बाप
जो एक अरसे तक ऐसी ही किसी गली में
छतों से प्यार के इंतज़ार में लफंगे बने काटते रहे चक्कर
और तब भी छतों पर आते थे बाप

दृश्य बदल चुका है
अब छतों पर नहीं आती लड़कियाँ
ना ही छतों से गली या बगल की छत पर प्यार
अब हर शाम छतों पर दिखती हैं ओवरफ्लो हुई टंकियाँ .

4
जब तक
गड़ही  नखनखाए  नहीं
खड़ंजा  बजबजाए नहीं
मेढक    टरटाराए   नहीं
फतिंगा   उधियाए   नहीं
जनता   बिछिलाये  नहीं

तो बरखा किस काम की!

5

जो जानते होंगे धूप,
तौंकती होगी जिनकी छत
जिन्हें पता होगा
चिड़ियों और घोसलों का ठिकाना
वो बचाएंगे पेड़ों को
और दम भर सुस्ताएँगे .

6

एक दिन,
निकलेंगे हम घर से
निकलेंगे शहर से
और पूछेंगे एक दूसरे से
किसी शजर का पता .

7

बारिश आने के बाद
_____________________

बारिश आने के बाद
हर कोई नहीं भागता घर की ओर
हर कोई नहीं तलाशता छान्ही छप्पर

कुछ ऐसे भी होते हैं जो
बारिश आने के बाद
तमाम छतों से बचते हुए
भागते हैं उसी दिशा की ओर

ये घंटों ग़ायब रहते हैं घरों से
ये खोजते हैं ताज़े जोते हुए खेत
ये दौड़ते हैं दूर तक हर गड्ढे को ठोकर मारते हुए
ये झोरते चलते हैं पेड़ों की कंछियों को
ये खोजते हैं बईरहवा आम का पेड़

ये बने रहते हैं बारिश के साथ उसके जान तक
और घर से बहुत दूर की पोखरियों में
ये फेंकते हैं चिक्का और दम भर खेलते हैं छिछिली .

8

चोरी के बाद -
_______________

वो बचपन की ही आदत थी,
बड़ा नटखट
बड़ा भोला
बड़ा मासूम है मुन्ना
यही माँ-बाप कहते थे,

दुपहरी में निकलता वो
धांगते हुए खेतों को ककड़ी तोड़ लेता वो
टिकोरा मार लेता वो
बल्लफ फोड़ देता वो

कि वो पकड़ा भी जाता था
'धर धर धर' ध्वनि के गूंजते ही
भाग पड़ता वो,

पीछे उसके मलिकार, कुजड़ा भागते रहते
वो ऐसे दौड़ता रहता
कि बस ....
अब गिरेगा
तब गिरेगा
गिर पड़ेगा
पर न गिरता
बच निकलता
घर पहुँचता

बड़ा नटखट
बड़ा भोला
बड़ा मासूम है मुन्ना
यही माँ-बाप कहते थे

बड़ा चोरकट
बड़ा फरकट
बड़ा लतखोर है मुन्ना
ये पूरा गांव कहता था .

- Pankaj Vishwajit

- पंकज विश्वजीत

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...