जरा सी बची जिन्दगी में जरा सी बची औरत -
जीना चाहती थी जरा सा !
जरा सी बची हुई औरतों ने ,
संभाल कर रखा है खर्च का पैसा !
अपनी गाँठ से खोलती है आकाश तुम्हारी हथेली पर ,
रखती हैं जरा सी तसल्ली !
तुम जरा कम बचे आदमी -
कितना कम समझ पाते हो औरत को !!
जरा सी बीमार पड़ती है औरत -
जरा सी दवाई में हो जाती है ठीक !
जरा जरा सी जल जाती है तवे कडाही से ,
जरा सा खुरचती है भगोना !
जरा सा खा कर गठरी बन जाती है !
तुम जरा भी नही देखते कि -
जरा जरा सी देर में उठ कितना पानी पी जाती है !
जरा सी पर्ची में रखती है सारे हिसाब ,
जरा से तेल में चलाती है काम ,
जरा जरा करके खंघलती है कपड़े ,
जरा सी आँख में चुभती है नैहर की याद ,
जरा जरा सुबकती है औरते ,
तुम जरा भी नही जान पाते !
जरा सा डाक खाने की दहलीज पर बैठी हुई औरत -
जरा से पोस्ट कार्ड पर निचोड़ देगी अपना अचरा !
जरा से याद रह गये पते पर पहुचना चाहेगी !
जरा सा ही सही !
मौत आखिरी हिचकी के साथ नही मारेगी !
औरत जरा सा रंग देख लेने की चाह में ,
जरा सा खुली आँख से -
उस खाली पन्ने पर गडाएगी नजरें ,
जहाँ वो दर्ज करती रही मिलने की तारीखें ,
बदल बदल कर !
हैरान होती हुई मरेगी औरत ,
उसका जरा सा मन तुम जरा भी ना समझ पाए !
जीना चाहती थी जरा सा !
जरा सी बची हुई औरतों ने ,
संभाल कर रखा है खर्च का पैसा !
अपनी गाँठ से खोलती है आकाश तुम्हारी हथेली पर ,
रखती हैं जरा सी तसल्ली !
तुम जरा कम बचे आदमी -
कितना कम समझ पाते हो औरत को !!
जरा सी बीमार पड़ती है औरत -
जरा सी दवाई में हो जाती है ठीक !
जरा जरा सी जल जाती है तवे कडाही से ,
जरा सा खुरचती है भगोना !
जरा सा खा कर गठरी बन जाती है !
तुम जरा भी नही देखते कि -
जरा जरा सी देर में उठ कितना पानी पी जाती है !
जरा सी पर्ची में रखती है सारे हिसाब ,
जरा से तेल में चलाती है काम ,
जरा जरा करके खंघलती है कपड़े ,
जरा सी आँख में चुभती है नैहर की याद ,
जरा जरा सुबकती है औरते ,
तुम जरा भी नही जान पाते !
जरा सा डाक खाने की दहलीज पर बैठी हुई औरत -
जरा से पोस्ट कार्ड पर निचोड़ देगी अपना अचरा !
जरा से याद रह गये पते पर पहुचना चाहेगी !
जरा सा ही सही !
मौत आखिरी हिचकी के साथ नही मारेगी !
औरत जरा सा रंग देख लेने की चाह में ,
जरा सा खुली आँख से -
उस खाली पन्ने पर गडाएगी नजरें ,
जहाँ वो दर्ज करती रही मिलने की तारीखें ,
बदल बदल कर !
हैरान होती हुई मरेगी औरत ,
उसका जरा सा मन तुम जरा भी ना समझ पाए !
No comments:
Post a Comment