बेरंग शाम में मेरी तरफ पीठ किये बैठा वह लड़का
मुझे देखकर नहीं मुस्कुराने की
अनचाही कोशिश करता है
और कानों में ईयरफोन लगा टहलने लगता है
जैसे कि मुझसे सदियों से नाराज हो
कि उसकी तेज घूमती चकरी को
मैंने ही अपनी उँगली फँसा रोका है
कि वह ढ़लते सूरज को भी
पूरब में ही टँगा पाना चाहता है
कि उसे पूरब और सूरज
अपनी जेब के रूमाल और सिक्के लगते हैं
मुझे देखकर नहीं मुस्कुराने की
अनचाही कोशिश करता है
और कानों में ईयरफोन लगा टहलने लगता है
जैसे कि मुझसे सदियों से नाराज हो
कि उसकी तेज घूमती चकरी को
मैंने ही अपनी उँगली फँसा रोका है
कि वह ढ़लते सूरज को भी
पूरब में ही टँगा पाना चाहता है
कि उसे पूरब और सूरज
अपनी जेब के रूमाल और सिक्के लगते हैं
वह लड़का जो मेरा किशोरवय प्रेमी था
अब दूध बेचता है
और रोज शाम चाय की चुस्कियों में खोया
लापरवाही से बेटी के कनटोप ठीक करता है
अक्सर ही अपने अनदेखेपन में
वह मुझे उलाहना देता है
कि कविताओं में दूध बेचते प्रेमी नहीं आते
वे अपने घर के किसी अजनबी
सुकूनी कोने की तलाश में तरसते रहते हैं
अब दूध बेचता है
और रोज शाम चाय की चुस्कियों में खोया
लापरवाही से बेटी के कनटोप ठीक करता है
अक्सर ही अपने अनदेखेपन में
वह मुझे उलाहना देता है
कि कविताओं में दूध बेचते प्रेमी नहीं आते
वे अपने घर के किसी अजनबी
सुकूनी कोने की तलाश में तरसते रहते हैं
वह टिमटिमाती बिलौटी आँखों वाला लड़का
जो साँझ का पत्रकार है
जिसे सुनते हुए मेरी बालियाँ मुस्कुराती हैं
वह दुनियाँ के मोबाइल होने पर यकीं करता है
इस बात से अनजान
कि वह उस कहानी का प्रमुख पात्र है
जिसकी भूमिका में लिखा है
कि दुनियाँ को आँखों और टिमटिमाहट की आपात जरूरत है
जो साँझ का पत्रकार है
जिसे सुनते हुए मेरी बालियाँ मुस्कुराती हैं
वह दुनियाँ के मोबाइल होने पर यकीं करता है
इस बात से अनजान
कि वह उस कहानी का प्रमुख पात्र है
जिसकी भूमिका में लिखा है
कि दुनियाँ को आँखों और टिमटिमाहट की आपात जरूरत है
वह छोटा बच्चा जो अभी-अभी मेरी बगल से गुजरा है
जिसका रटा वाक्य है कि पढ़ने से भलाई नहीं होती
और आसमान की सारी पतंगें पापा की है
वह दुनियाँ का सबसे सयाना बच्चा है
जो राजनीतिहीन राजनीतिज्ञ है
वह मेरे दरवाजे पर मासूम बन रोता है
और अपने दरवाजे पर ढ़िठाई से मुँह चिढ़ाता है
जिसका रटा वाक्य है कि पढ़ने से भलाई नहीं होती
और आसमान की सारी पतंगें पापा की है
वह दुनियाँ का सबसे सयाना बच्चा है
जो राजनीतिहीन राजनीतिज्ञ है
वह मेरे दरवाजे पर मासूम बन रोता है
और अपने दरवाजे पर ढ़िठाई से मुँह चिढ़ाता है
मुझे इन सबसे ठोस प्रेम है ऐसा मुझे लगता है
कि तभी लड़को का झुंड
ऊँची छलांग की उल्लसित बातें करता
तेज कदमों से रास्ता नापता है
मैं इनके झुंड का अटूट हिस्सा होना चाहती हूँ
कि तभी ये अलग रास्तों पर अकेले हो जाते हैं
कि तभी लड़को का झुंड
ऊँची छलांग की उल्लसित बातें करता
तेज कदमों से रास्ता नापता है
मैं इनके झुंड का अटूट हिस्सा होना चाहती हूँ
कि तभी ये अलग रास्तों पर अकेले हो जाते हैं
और मैं लौटती रेल की
पटरियों सी उदास ठहर जाती हूँ।।
पटरियों सी उदास ठहर जाती हूँ।।
© ज्योति तिवारी
No comments:
Post a Comment