Saturday, 3 March 2018

नकचढ़ी - Er S. D. Ojha

                         कहीं आप नकचढ़ी तो नहीं ? 

                                                       आज तक किसी मर्द को किसी ने नकचढ़ा नहीं कहा । मैंने भी मर्द के लिए नकचढ़ा विशेषण नहीं सुना । शायद आपने भी नहीं सुना होगा । हां , औरत के लिए यह विशेषण अक्सर सुना है । क्योंकि ब्रह्मा ने शुरू से हीं औरत को नकचढ़ी बनाया है । इसलिए यह विशेषण आज भी उसके साथ चस्पा है । सृष्टि की रचना जब हुई तो अकेले मर्द हीं इस धरा पर अवतरित हुआ । वह घूमा फिरा फिर बोर होकर ब्रह्मा जी के पास जा पहुंचा । ब्रह्मा जी ने तत्क्षण हीं एक औरत का निर्माण किया और उसे मर्द के साथ रवाना कर दिया । मर्द खुश । चलो यह अब आ गई तो मेरा दिल लगा रहेगा । कुछ दिनों बाद वह मर्द से लड़ने झगड़ने लगी । रोना धोना शुरू कर दिया । मर्द का जीना दुश्वार हो गया । मर्द  "तुम्हीं ने दर्द दिया है , तुम्हीं दवा देना " की तर्ज पर ब्रह्मा जी के पास जा पहुंचा । रोकर बोला ," भगवन् ! आप इससे मुझे बचा लो । इसके नाज नखरे मैं नहीं उठा सकता । यह बहुत हीं नकचढ़ी है । इसे आप वापस ले लो ।" ब्रह्मा ने उसे शांत कराया । उसे समझाया । कहा , " अब यही तुम्हारी नियति है । इसी नकचढ़ी के साथ तुम्हें जीना है । इस नकचढ़ी के साथ तुम्हें मरना है । इसको तुम्हें आजीवन झेलना होगा ।" तब से आज तक मर्द इस नकचढ़ी को झेल रहा है ।

                                                     यह कहने में मुझे अपार हर्ष हो रहा है कि औरत के नकचढ़ेपन में अब काफी कमी आयी है । फिर भी इतिहास में कुछ नकचढ़ियों का बड़े नाम हैं । सबसे पहले मैं जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे के पत्नी का नाम लूंगा । राबर्ट मुगाबे के पतन का कारण उनकी नकचढ़ी बीवी हीं थी । उनकी पत्नी ग्रेस बहुत हीं तुनकमिजाज थी । उसने कई पत्रकारों पर हाथ भी उठा दिया था । राबर्ट मुगाबे का 37 साल का राजनीतिक जीवन खटाई में पड़ गया । उन्हें जेल जाना पड़ा । वे ग्रेस को अपने बाद सत्ता सौंपना चाहते थे । आम लोगों को यह बात पसंद नहीं आयी । नतीजा हुआ सत्ता पर आर्मी का कब्जा । कहते हैं कि कोलम्बस बीवी भी नकचढ़ी थी । इसलिए वह उसे बिन बताए हीं इण्डिया की खोज में निकल पड़ा । वह यदि उसे बताता तो वह हजारों प्रश्न करती - क्यों जा रहे हो ? इण्डिया में कौन है ? किसी और से तुम्हारा टांका तो नहीं भिड़ा ? हड़बड़ी में बेचारा चटकी में दुरुस्ती भूल गया । वह इण्डिया की बजाय अमेरिका पहुंच गया ।
नकचढ़ी तो मुगल शाहजादी रोशनआरा भी थी । उसकी हथेली में एक फोड़ा हो गया था । कितने हकीम आए , वैद्य आए ; पर फोड़ा ठीक नहीं हुआ । वजह खास थी । उसकी सनकपन यह थी कि वह नकचढ़ी थी । नकचढ़ी शाहजादी किसी की नहीं सुनती थी । जो भी दवा फोड़े पर लगायी जाती वह उसे धो देती । उसे रंच मात्र भी जलन गंवारा नहीं था । एक अंग्रेज डाक्टर ने उसका इलाज शुरू किया । उसने फोड़े पर वासलीन लगाना शुरू किया । वासलीन फोड़े पर ठंडक पहुंचाती । साथ हीं उसने शाहजादी को खट्टे फल खाने की सलाह दी । खट्टे फलों में विटामिन सी होती है , जो घाव भरने में लाभप्रद होती है । शाहजादी नकचढ़ी के साथ साथ चटोरी भी थी । उसने खूब चटखारे ले लेकर नीबू संतरा खाए । दस दिन में उसका फोड़ा ठीक हो गया । शाहजहां खुश हो गया । उसने डाक्टर से कुछ मांगने के लिए कहा । डाक्टर ने अपनी कौम के व्यापार पर लगने वाले टैक्स को हटाने की मांग की । टैक्स हटा दिया गया । एक नकचढ़ी शाहजादी की बदौलत भारत पर ब्रिटिश हुकूमत की नींव रखने में अंग्रेज कामयाब हो गये थे ।
                                       नकचढ़ी औरतें खुश रहना नहीं जानतीं । वे इमोशनल होती हैं वह भी अनबैलेंस्ड । क्षण में तोला क्षण में माशा बन जाती हैं । क्षणैः रुष्टा , क्षणैः तुष्टा , रूष्टा तुष्टा क्षणैः क्षणैः । नकचढ़ी औरत के कहने पर हीं आदम ने बर्जित फल खाया था । तब से आज तक मर्द माया मोह के जाल में फंसा हुआ है । उसे औरत को न छोड़े बनता है और न उसके साथ रहते बनता है । भई गति सांप छछूंदर केरी वाली बात हो गयी है । मलाइका अरोड़ा का कहना है कि वह भी नकचढ़ी हैं , मगर शांत हैं । यह बात हजम नहीं हो रही है । नकचढ़ी औरत शांत हो हीं नहीं सकती । मेरे ख्याल में उन्हें खुद हीं नहीं पता कि वे कहना क्या चाह रहीं हैं । हाल फिलहाल उनकी नकचढ़ीपन और तथाकथित शांति के बीच आंख मिचौली चल रही है । हम भी इस नकचढ़ी के सुधरने की प्रतीक्षा में हैं ।  एक शेर अर्ज है -
लुत्फ उठा रहा हूं , मैं भी आंख मिचौली का ,
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूं ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...