Saturday, 3 March 2018

ओसीडी रोमाण्टिक प्रेम जैसा होता है (आलेख) - Er S. D. Ojha

ओसीडी रोमाण्टिक प्रेम जैसा होता है ।
ओसीडी का मतलब Obsessive compulsion disorder होता है , जो कि मानव मन की एक विकृति है । इस बीमारी में आदमी एक हीं चीज को बार बार करता है । जैसे दिन में कई बार हाथ धोना । यदि आपने हाथ धोया है । किसी साफ चीज को भी छुआ है तो आपको ऐसा लगेगा कि एक बार और हाथ धोना चाहिए । यही बीमारी ओसीडी कहलाती है । ओसीडी पीड़ित व्यक्ति कई तरह की चिंताओं से ग्रसित रहता है । ताला लगाने के बाद भी उसे लगता है कि ताला नहीं लगाया है । वह बार बार ताला चेक करने लगता है । ताला को हिलाने से लेकर वह ताले पर लटकने लगता है । फिर भी जांचने के लिए उसका दिमाग बार बार उसे प्रेरित करता रहता है। रात को सोते समय यह ख्याल आता है कि कहीं गैस खुला न छुट गया हो । पीड़ित व्यक्ति हर चीज को करीने से रखता है । उसका रखने का एक क्रम व रिदम होता है । यदि वह क्रम व रिदम किसी ने भंग कर दिया तो पीड़ित व्यक्ति का वह कोपभाजन बनता है ।
मैं अक्सर रात को ऊपरी मंजिल से उतर कर गेट का ताला चेक करता हूं । हर बार ताला अपनी जगह पर होता है । एकाध बार हीं ऐसा हुआ कि ताला न लगा हो , गाड़ी अंदर न की गयी हो । लेकिन परिवार का बड़ा होने के कारण यह मेरा परम कर्तव्य है । इसे ओसीडी नहीं कहा जा सकता । ओसीडी पीड़ित लोगों को कबाड़ इकट्ठा करने का भी शौक होता है । उन्हें लगता है कि कबाड़ कहीं आगे चलकर काम आ सकता है । वे उसे कबाड़ी को नहीं बेचते । इस तरह से कबाड़ से हीं एक कमरा भरा रहता है । उसमें और इजाफा होता रहता है । औरतों को पुरानी चीजों से बहुत लगाव होता है । नारी वादी मुझे क्षमा करेंगे । जब मैं रिटायर्ड होकर आ रहा था तो बहुत से लोगों ने मेरे स्टार , स्कार्फ , बेल्ट और टोपी की मांग की थी । ऐसी मान्यता है कि रिटायर्ड आदमी के वर्दी से सम्बंधित चीजें लेने से आगे के प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है । लेकिन मेरी श्रीमती जी ने वे सब चीजें यादगार के तौर पर रख लीं । इसे ओसीडी नहीं कहेंगे , पर यह एक खास जेंडर के जातिगत स्वभाव की तरफ जरूर इशारा  करता है ।
कुछ ओसीडी पीड़ित लोग पूजा पाठ में काफी समय व्यतीत करते हैं । ऐसा पूजा पाठ किस काम का जो आपके रुटीन वर्क को प्रभावित करने लगे । धर्म और नैतिक विचार जब पागलपन की हद तक आप पर हावी होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि वह व्यक्ति ओसीडी से पीड़ित है । आश्चर्य की बात यह कि ओसीडी पीड़ित व्यक्ति यह मानने के लिए तैयार नहीं कि वह ओसीडी पीड़ित है । जब तक ओसीडी पीड़ित को इस बीमारी का भान नहीं होता तब तक इलाज सफल नहीं होता । वैसे भी यह बीमारी इलाज की जद में है ( Treatable ) ,पर इसका स्थायी इलाज (Curable treatment )अभी तक सम्भव नहीं हुआ है । यदि इस बीमारी का 6 माह के अंदर अंदर पता चल जाता है तो इलाज जल्द सम्भव होगा , लेकिन बाद में पता चलता है तो काफी वक्त लग सकता है । पुराने ओसीडी से ईटिंग डिसआर्डर , अवसाद और शीजोफ्रेनिया जैसी कई बीमारियां लग जाती हैं । कुछ लोगों को नशे की लत भी लग सकती है ।
अभी मेडिकल साईंस के इजाद से पता चला है कि यह बीमारी दिमाग के एक खास हिस्से के अनियंत्रित होने से होती है । यह वही हिस्सा है , जिस हिस्से के सक्रिय होने से आदमी रोमाण्टिक होता है । अर्थात् ओसीडी रोमाण्टिक प्रेम जैसा होता है । वैसा हीं जुनून और पागलपन आदमी पर सवार रहता है । आप कह सकते हैं कि रोमांस करने वाले लोग और ओसीडी पीड़ित लोग नफासत पसंद होते हैं । वे चीजों को करीने से सजाकर रखते हैं । गंदगी पसंद नहीं करते । पुरानी चीजों से लगाव रखते हैं (Old is Gold ). रोमाण्टिक लोग भी जिसे चाहते हैं उसे शिद्दत से चाहते हैं । यह नफासत जब हद से बढ़ जाए तो सजा हो जाती है । साहिर के एक गीत में से जब नजाकत हटाकर नफासत रख दिया जाय तो वह गीत इस प्रकार होगी -
हद के अंदर हो नफासत तो अदा होती है ,
हद से बढ़ जाए तो आप अपनी सजा होती है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...