Sunday, 4 March 2018

जेण्डर डिस्फोरिया - Er S. D. Ojha

                                                                   जेण्डर डिस्फोरिया

                                 आईने में पुरुष को जब अपना दाढ़ी मूंछ युक्त चेहरा या स्त्री को अपना दाढ़ी मूंछ विहीन चेहरा पसंद न आए तो समझ लीजिए कि ऐसे पुरुष स्त्री जेण्डर डिस्फोरिया के शिकार हो गये हैं । ऐसा क्यों होता है ? क्योंकि जब पुरूष तन में स्त्री मन और स्त्री तन में पुरूष मन समा जाए तब जेण्डर डिस्फोरिया की आवक हो जाती है । इस तरह का विकार बच्चों मे ढाई तीन साल की उम्र से हीं आने लगता है । बच्चों को अपने से विपरीत जेण्डर की सोहबत अच्छी लगने लगती है । यदि बच्चा पुरुष जेण्डर का है तो उसे औरत जेण्डर के बच्चों का साथ अच्छा लगेगा । यही बात औरत जेण्डर के बच्चों के साथ होगी । उन्हें पुरुष जेण्डर के बच्चों की सोहबत अच्छी लगेगी ।
आम तौर पर  किन्नर इस मनोविकार से ग्रसित होते हैं । 84% किन्नरों की कद काठी शकल सब पुरुषों से मिलती जुलती है । उनकी दाढ़ी मूछें भी होती हैं । आवाज भी पुरुषों जैसी मोटी होती है । इसके बावजूद वो अपने को स्त्री मानते हैं । उनके हाव भाव में स्त्रैण प्रवृति झलकती है । हालांकि किन्नर थर्ड जेण्डर में आते हैं , पर वे भी जेण्डर डिस्फोरिया के शिकार होते हैं । कुछ सालों पहले तक डी आई जी रैंक के एक पुलिस ऑफिसर जेण्डर आइडेण्टिटी डिसआर्डर ( जेण्डर डिस्फोरिया ) से पीड़ित थे । वे वर्दी में रहते हुए भी नाखूनों पर नेल पाॅलिश , होठों पर लिपिस्टिक और आंखों में काजल लगाते थे । वे काफी दिनों तक मीडिया के आंखों के तारे बने हुए थे । अब जब वे रिटायर्ड होकर घर बैठ गये हैं तो कोई उनकी खोज खबर नहीं लेता । मीडिया भी उनसे मुंह मोड़ चुका है ।
कुछ मरीज जन्म से हीं जेण्डर डिस्फोरिया से पीड़ित होते हैं । उन्हें अपनी वर्तमान शारीरिक संरचना पसंद तो होती है , पर वे रहना विपरीत लिंगियों की तरह रहना चाहते हैं । यही केस डी आई जी साहब का था । वे जन्म से हीं जेण्डर आइडेण्टिटी डिसआर्डर से जूझ रहे थे । कुछ लोग ऐसे लोगों को समलैंगिक समझने की भूल कर बैठते हैं । जब कि वास्तव में ऐसा नहीं होता । जेण्डर डिस्फोरिया के मरीज भी विषमलिंगी हीं होते हैं । कुछ मरीज बाद में बनते हैं । कई घरों में बेटों की चाह होती है । बेटा न होने पर बेटी का हीं लालन पालन बेटे की तरह किया जाने लगता है । उसे बेटे के पोशाक में रखा जाता है । ऐसे में उनमें पुरुष की प्रवृति पनपने लगती है । कई घरों में कई बेटियों के बाद बेटा पैदा होता है । वह बेटा अपनी बहनों के संग रहकर अपने अंदर औरतों के गुण विकसित कर लेता है । उसकी चाल ढाल अदा सब औरतों वाली हो जाती है ।
कुछेक घरों में पिता की मृत्यु के बाद कोई एक लड़की घर की जिम्मेदारी सम्भाल लेती है । जिम्मेदारी सम्भालते सम्भालते उसमें पुरुषोचित गुण उभरने लगते हैं और वह लड़की जेण्डर डिस्फोरिया की मरीज बन जाती है । कुछ लड़कियों का परवरिश भी लड़कों की तरह होती है ।  ऐसी लड़कियों की चाल ढाल सब लड़कों की तरह हीं हो जाती है । कुछेक घरों में जब लड़के हीं लड़के होते हैं तो मां बाप किसी एक लड़के को लड़की की तरह पालने लगते हैं । उसे लड़कियों के कपड़े पहनाते हैं । ऐसे में उस लड़के में स्त्रियोचित गुण आने लगते हैं । कई बार जैण्डर डिस्फोरिया पागलपन की वजह से भी होता है । ऐसे में पागलपन का इलाज किया जाना चाहिए । पागलपन का इलाज होने के बाद जेण्डर डिस्फोरिया स्वतः हीं ठीक हो जाती है ।

जेण्डर डिस्फोरिया के मरीज का इलाज शुरूआती दौर में आसानी से हो जाता है । उसे विहेवियर थेरेपी के साथ साथ मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग भी की जाती है । लेकिन जब काफी समय निकल जाता है तो मामला पेचीदा होने लगता है । देर हो जाने के बाद जेण्डर डिस्फोरिया के मरीज वापस अपने जेण्डर में नहीं आ पाते । कई अपना सेक्स चेंज करा बैठते हैं और ताजिंदगी हारमोन के इंजेक्सन लेते रहते हैं । वे सर्जरी की लम्बी प्रक्रिया से गुजरते हैं । ऐसे लोगों का कभी मजाक नहीं बनाना चाहिए । वे भी हमारी आपकी तरह से इंसान हैं । उन्हें भी हमारी तरह हीं जीने का हक है । वे आपके प्यार के मुंतजिर हैं । उन्हें प्यार दीजिए । जीने दीजिए ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...