Thursday, 17 May 2018

कवि श्रीप्रकाश शुक्ल की प्रेम कविता अर्घ्य

अर्घ्य

चांद निकल आया
यही तो कहा था
उस रात
जब माध की चौथ को तुम अर्ध्य दे रही थी

तुम्हारे लिये चांद का यह निकलना
पुतलियों में फँसी हवा का निकलना था
जहाँ रोशनी थी
हरियाली थी
और एक ऐसी आर्द्रता थी
जो तुम्हारे प्रेम से भारी थी
और भरी हुई

निकला हुआ चांद
गाजीपुर की चांदनी से
मुझे बेपर्दा कर रहा था
और मै बनारस की बरसात में भींग रहा था

चांद आज हमारे लिये
उस चकवा की तरह है
जहाँ सिर्फ़ रात है

मुझे इस चंद्रमा के गुज़र जाने का इंतज़ार होगा
तुमसे व सिर्फ़ तुमसे
मिलने के लिये ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...