भेंट
''सर पहले आप निंदा करें तो एक बात याद दिलाऊँ.''
''हाँ निंदा करता हूँ.बोलो.''
''सर पाकिस्तान में आतंकियों ने सैकड़ों बच्चों की हत्या कर दी थी.''
''हाँ हाँ याद है.निंदा,घोर निंदा, कड़ी निंदा करता हूँ.हा हा हा .''
''आप हँस रहे हैं सर.कोई मजेदार चुटकुला याद आ गया क्या?''
''बेवक़ूफ़ हैं पाकिस्तानी.''
''क्यों सर.''
''अरे जो काम थोड़ी सी चालाकी से हो सकता है उसके लिए हिंसा का मार्ग उचित नहीं..''
''क्या मतलब सर?''
''अभी दिखाता हूँ.''
''कैसे सर.''
''अरे मंत्री से कहो बच्चों के अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दे.''
''ठीक सर.आपके पूर्व संसदीय क्षेत्र से ही शुरू करते हैं.''
''जय हो बाबा गोरखनाथ भक्त की यह तुच्छ भेंट स्वीकार करो.''
Friday, 6 October 2017
भेंट शशि कुमार सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद
वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...
-
कुँवर नारायण की आत्मजयी को प्रकाशित हुए पचास साल से ज्यादा हो चुके हैं। इन पचास सालों में कुँवर जी ने कई महत्त्वपूर्ण कृतियों से भारतीय भा...
-
सत्ता और साहित्य सत्ता, वर्चस्व और प्रतिरोध के समेकित अन्तः क्रियाओं का नाम है| मानवीय सभ्यता की शुरुआत से ही सत्ता मनोवृति के र...
No comments:
Post a Comment