Friday, 6 October 2017

दूसरा आर एस एस - शशि कुमार सिंह

दूसरा आर.एस.एस.

''भाइयो और बहनो आप लोग आर.एस.एस.का फुल फॉर्म जानते  हैं ?नहीं न.मैं बताऊंगा.एक आर.एस.एस.की स्थापना १९२५ में हुई थी.''
''कौन आर.एस.एस.?''
''अरे वही जिसने हमें आज़ादी दिलाई.''
''एक की स्थापना हुई थी, मतलब  दूसरा आर.एस.एस.भी है?''
'' खा गए न गच्चा?अच्छा बताओ  मुझे प्रधानसेवक किसने बनाया?''
''किसने?''
''अरे वही हमारे मासूम भक्त .''
''ऋषिवर थोड़ा स्पष्ट करें न.इतनी क्लिष्ट शैली हमें समझ में नहीं आती.''
''ये हुई न मुद्दे वाली बात.देखो भक्त कहने से हमारे फ़ॉलोवर, हमारे ब्लाइंड सपोर्टर, नाराज होते थे.अब वे 'राष्ट्रऋषि सेवक संघ' का गठन कर लेंगे.तो हुआ न दूसरा आर.एस.एस.''
''वाकई ऋषिवर सिद्ध पुरुष हैं.''

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...