Thursday, 5 October 2017

सच्चा सौदा- शशि कुमार सिंह

सच्चा सौदा
----------------------------------------------------

''बाबाजी धन धन सतगुरु.तेरा ही आसरा.आप सकुशल पहुँच गए?''
''धान धन सतगुरु.खट्टर भाई.थोड़ी परेशानी तो हुई मगर कोई बात नहीं.''
''बाबा पुलिस ने तंग तो नहीं किया न?''
''नहीं नहीं.हमारे भक्त भी खुश थे.''
''जी हमने भी पूरी छूट दी थी.बाबा थोड़ी मजबूरी थी.नहीं देखिये न, कैसे उस कॉमेडियन को उठाकर बंद किया था.''
''हाँ हाँ.जानता हूँ..''
''बाबा इस कोर्ट का कुछ करना पड़ेगा, नहीं तो भारतीय संस्कृति और अध्यात्म खतरे में है.''
''बिलकुल जज का डिटेल भेजना.और प्रधानमंत्रीजी से बात हुई?''
''हाँ हाँ आपका हालचाल पूछ रहे थे.''
''कुछ नाराज़ थे?''
''नहीं, कोर्ट से नाराज़ थे.कह रहे थे कि ट्रिपल तलाक से ओपनिंग तो ठीक हुई थी मगर मिडिलिंग और फिनिशिंग ठीक नहीं हुई.''
''हमसे तो नाराज़ नहीं थे न?''
''किस बात को लेकर?''
''अरे यही हमारे भक्तों ने कहा था कि हम भारत को नक़्शे से मिटा देंगे.''
''नहीं बाबा आप हमें शर्मिंदा कर रहे हैं.हमारी सरकार आपकी ही तो सरकार है.बहुत दिनों बाद हिन्दू सरकार आई है.क्या हिन्दू को इतना भी अधिकार नहीं है?बाबा हम आपका आशीर्वाद कैसे भूल सकते है?प्रधानमंत्रीजी को भी तो पता है कि भक्त हिन्दू हैं.बोलने को भले कुछ बोल दें मगर उन पर संदेह नहीं कर सकते.''
''बिलकुल.''
''बाबा हो सकता है, मोदीजी जैसे गोरक्षकों को कभी-कभी प्यार से डांट देते हैं, वैसे ही किसी 'मन की बात' में हरियाणा के पराक्रम का गुणगान करें.''
''करना भी चाहिए.और कुछ ट्विट किये थे?''
''हाँ बाबा ट्वीट में बोले कि हरियाणा की घटना तकलीफदेह है.''
''बस उनसे कह दो और ज्यादा ट्वीट न करें नहीं तो वाकई २०१९ में तकलीफदेह हो जायेगी.''
''ना ना बाबा.बाबा हम देशद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए कई जगहों पर टैंक रख रहे हैं.ताकि लोगों को शहादत याद रहे और वे देशभक्त बनें.'''
''अरे भक्तों में कितने मरे?''
''बाबा किसके?मोदीजी के या आपके?''
''तुम भी न मनोहर इस समय भी मजाक कर लेते हो.''
''बाबा ठीक-ठाक मरे हैं.पूरा डिटेल भेज दूंगा मैं आपको.''
''किसी ने समर्थन किया मेरा?''
''बाबा देशभक्त ही समर्थन करेंगे न?साक्षी महाराज ने किया.''
''बिलकुल मुझे उम्मीद थी.वह भी तो अपनी ही ज़मात का है..ठीक है आज नहीं तो कल वो भी आएगा......फिर क्या, मैं, आसाराम, रामपाल मज़ा आ जाएगा.''
''हाँ बाबाजी.''
''आसाराम, रामपाल और मैं मिलकर एक 'ट्रिपल रामवादी पार्टी' गठित करेंगे क्योंकि हमारे नाम में राम है और इसलिए हिन्दू धर्म को सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी हमारी है.''
''बाबा बस आपका आशीर्वाद मिलता रहे.हिन्दू धर्म की चिंता हम पर छोड़ दीजिये.''
''आशीर्वाद तो हमेशा तुम्हारे साथ है.हमारे बीच जो सच्चा सौदा हुआ है.उस पर हम अडिग रहेंगे.''
''बाबा जो नुकसान हुआ है उसकी चिंता आप मत करियेगा.उसकी क्षतिपूर्ति हमारी यानी आपकी सरकार कर देगी.''
''और मिलने डेरे पर कब आ रहे हो?आओ देखो हम संतों ने इस डेरे को भी कितना गुलज़ार कर दिया है.''
''आऊंगा बाबा.इधर माहौल ठीक नहीं.''
''अच्छा आसारामजी कह रहे थे कि कुछ व्यवस्था-वोवस्था.......''
''क्या न बाबाजी अभी तो पहुंचे हैं.थोड़ी प्रतीक्षा कीजिये.सारा इंतज़ाम होगा.अरे ये आसारामजी भी अपनी अवस्था नहीं देख रहे हैं.बस व्यवस्था-वोवस्था करते रहते हैं.''
''अरे कह रहे हैं रामदेव को भी बुलायेंगे.उसका चूरन किस दिन काम आएगा.?और सुनो किसी से फिल्म की सी.डी.भेज देना.''
''किसकी बाबाजी आपकी?''
''अरे मैं अपनी फिल्म खुद क्या देखूँगा.आसारामजी कह रहे हैं कि कोई नीली वाली.''
''अब क्या कहूं आप लोगों को.ठीक है बाबाजी आप लोग एन्जॉय करिए.धन धन सतगुरु.तेरा ही आसरा.सादर चरण स्पर्श.रखता हूँ.''
''धन धन सतगुरु.अब हमें भी तेरा ही आसरा.ठीक है मगर कोर्ट का कुछ जल्दी करो.''
''जी.''
---------------------------------------------------------
Shashi Kumar Singh

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...