Friday, 6 October 2017

समझ शशि कुमार सिंह

समझ
''बच्चों आज हम जनरल नॉलेज पढेंगे.''
''जी गुरूजी.''
''''बच्चे किस महीने में सबसे ज्यादा रोते हैं?''
''गुरूजी फरवरी में.''
''और बच्चे किस महीने में सबसे ज्यादा घरवालों को रुलाकर दुनिया से चले जाते हैं?''
''गुरूजी पता नहीं.''
''महान बाल वैज्ञानिक स्वास्थ्यमंत्री, उत्तरप्रदेश  के नव अनुसंधानानुसार अगस्त में.''
''हाँ गुरूजी अब समझ गए.दूसरा सवाल पूछिए.''
''भारत कब आज़ाद हुआ था?''
''गुरूजी १६ मई २०१४ को.''
''हाँ तुम लोग वाकई समझ गए.''

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...