'ब्रेकिंग न्यूज़'
''सेक्रेटरी जरा न्यूज़ लगाओ देखो ए.के.49 कहाँ पहुंचा. देखो ब्रेकिंग न्यूज़ आ रहा होगा-'केजरीवाल का कॉलर फटा.'
''मुख्यमंत्री को घसीटते हुए तिहाड़ तक ले गए बर्खास्त मंत्री.''
''राजनेता का सिंघम अंदाज देख लोग दंग''
''सभी बनाते रहे वीडियो, नहीं सुनी किसी ने सी.एम.की चीख पुकार.''
''सर एन.डी.टी.वी.पर तो सहारनपुर आ रहा है.ये तो न्यूज़ नहीं है.''
''जी न्यूज़ लगाओ.''
''सर इसमें तो आपकी 'श्रीलंका यात्रा की उपलब्धियां'कार्यक्रम आ रहा है.''
''उफ़ इस बाभन पर पूंजी निवेश करना लगता है बेकार जाएगा.अच्छा सुनो चोली में कॉलर नहीं होता ना?''
''नहीं सर.क्यों?''
''थैंक गॉड.कुछ नहीं किसी भारतीय नागरिक ने उपहार में भेजा था न, इसलिए पूछ रहा था.''
No comments:
Post a Comment