Friday, 6 October 2017

आह्वान- शशि कुमार सिंह

आह्वान

''सर मोटा भाई फोन पर पूछ रहे हैं कि आपने पार्टी विस्तार पर कुछ बोला कि नहीं?''
''अरे मोटा भाई मैं हूँ.''
''मगर सर मोटे तो वो भी हैं.''
''हाँ ठीक है हटो-हटो.हेलो ! हाँ म्हारो दीगरो मैंने पार्टी विस्तार पर बोलूं छूं.''
''क्या?''
''मैंने बोलूं छूं जो युवा अट्ठारह साल के हो रहे हैं, वे भी मतदाता होकर राष्ट्र-निर्माण में हमारा सहयोग करें.''
''कोई उदाहरण दिए कि नहीं?''
''दिए न ! गिलहरी का दिए थे !''

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...