मदरसा डे
''बताइये हमारे यू.पी.में एक दिन बैग फ्री डे मन रहा है.इसके विरोध में हमारे विरोधी आज मदरसा डे मना रहे हैं.''
''माफी चाहूंगा सर.''
''हाँ माफ़ किया बोलो.''
''सर ये मस्जिद वाला मदरसा डे नहीं है.आज अंग्रेज़ी वाला मदर्स डे है.''
''अच्छा अच्छा.बताना चाहिए था न.ये नागपुर वाले गुरूजी फोन कर मुझे डांट रहे थे.उनको अंग्रेज़ी तो आती नहीं.जानना-समझना तो कुछ है नहीं.बस मुझे डांटते रहते हैं.बस डांट लो दो साल और.''
No comments:
Post a Comment