Friday, 6 October 2017

जिम्मेदारी- शशि कुमार सिंह

जिम्मेदारी

''बच्चो ! नेता ठीक या आतंकवादी?''
''सर आतंकवादी.''
''क्या?किस मामले में?''
''सर जिम्मेदारी के मामले में.''
''कैसे?''
''सर अगर कहीं विस्फोट होता है तो कोई न कोई आतंकी संगठन उसकी जिम्मेदारी लेता है.पर नेता जिम्मेदारी भी नहीं लेते.''
''आंय.''

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...