पहलू खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
''आओ यमदूतो क्या ले आये हो?''
''ये पहलू खान का जीव है भगवन्.बोनस में है.''
''मगर इसका समय तो अभी पूरा नहीं हुआ था?''
''आप गलतफहमी में हैं भगवन्, धरती लोक आपके क़ानून से नहीं चलता.वहाँ की सरकार ने कहा कि इसका समय पूरा हो गया है.''
''स्पष्ट बताओ.''
''भगवन् ये गाय खरीद कर ले जा रहा था.''
''रसीद है इसके पास?''
''हाँ.''
''मगर गाय खरीदना तो अपराध है नही.''
''हाँ भगवन मगर गाय का तो केस ही नहीं है.सीधे-सीधे मानव तस्करी का केस है और मानव तस्करी तो अपराध है.गाय हिन्दुओं की माता है.यह माता को खरीद रहा था.माता की खरीद-फ़रोख्त और फिर उनकी हत्या.यह तो जघन्य अपराध है भगवन.हमने माता को बचा लिया और इस पहलू को सज़ा दी.''
''चित्रगुप्त ये सब बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं.धरतीलोक की फ़ाइल लाओ.वह रिपोर्ट कहाँ है जो धरतीलोक की सरकार ने भेजा है.''
चित्रगुप्त ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, 'विधान सभा में गोसेवा के मुद्दे पर जमकर बहस हुई.गोसेवक मंत्री ने प्रश्न किया, ''एक विधर्मी को बचाना शासन का दायित्व है या सनातन संस्कृति की रक्षा?निर्णय राज्य सरकार को करना है.मामला ऊपर केंद्र सरकार, विश्व हिन्दू परिषद् और संघ तक जाएगा.''
''बात तो ठीक कह रहे हैं, गोपुत्र हैं.माता की रक्षा जैसा महान कार्य किया है.तो क्या किसी को मातृरक्षा के लिए जेल भेजा जा सकता है?विपक्ष वह क़ानून दिखाए.कहाँ लिखा है?सनातन संस्कृति और कुर्सी एक तरफ हैं तो दूसरी तरफ एक विधर्मी कसाई और देशद्रोही सेकुलर.निर्णय सरकार को करना है.अगले चुनाव में हिन्दू वोट चाहिए या सेकुलर बनना है?''
बीफ निर्यातक मंत्री ने बात का समर्थन किया.सत्ता पक्ष ने गायों की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती सरकार को दोषी ठहराया और देशद्रोहियों का पक्ष लेने के लिए सेकुलरों की एक स्वर में भर्त्सना भी की.
''सरकार ने कहा बात तो ठीक है.''
आनन-फानन में पुलिस को फ़ाइल बंद करने का आदेश दिया गया.पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि, ''पहलू गाय को लेकर जा रहा था.उसका उसकी बीवी से बराबर झगड़ा होता था.उसका चरित्र बहुत खराब था.कई दिनों से वह बीवी को तीन तलाक की धमकी दे रहा था.पारिवारिक कलह से परेशान होकर उसने गोमाता से कहा, 'मैं आत्महत्या करना चाहता हूँ.'गोमाता तो माता ठहरीं, उनसे पहलू का दुःख देखा न गया.उन्होंने पहलू से कहा कि तुमने रास्ते में मेरा बहुत ख्याल रखा है.आत्महत्या करने से तो तुम नरक में जाओगे.मैं तुम पर बहुत प्रसन्न हूँ.तुम्हें मातृसेवा का पुरस्कार मिलेगा.तुम मेरी पूंछ पकड़ो.पहलू ने पूंछ पकड़ ली और गोमाता ने सीधे वैतरणी पार करा दिया.''
''वहाँ के मीडिया की भी रिपोर्ट है?''
''हाँ भगवन.''
''ठीक है, मीडिया रिपोर्ट पढ़ो.''
''पहलू गोमाता को राजस्थान के रेगिस्तान से लेकर आ रहा था.उसने जानबूझकर ऐसा रास्ता चुना जिससे गोमाता को अधिक से अधिक तकलीफ हो.वह और उसके दोनों बेटे गाय की पीठ पर बैठे हुए थे.गाय के मुंह से झाग निकल रहा था.तीनों बाप-बेटे गाय को पीट भी रहे थे .वह गाय को धमकी दे रहा था कि तुमको ले जाकर काटेंगे.उसने घर पर आज शाम को एक बीफ पार्टी का भी आयोजन किया था.मेहमानों की सूची भी हमारे हाथ लगी है.तो गोमाता को यह बात बुरी लगी.उसने जोर से बायं बायं करना शुरू किया...तमाम गोपुत्र आ गए.उन्होंने कहा कि गोमाता क्या हुआ ?हम कुछ मदद करें.गोमाता ने कहा कुछ नही अब जो कुछ करना है, मैं करूंगी और उसने देवी का रूप धारण कर लिया.पहलू को पूंछ में लपेटकर आसमान में उछाल दिया और वहाँ पहले से तैयार यमदूत उसके जीव को लेकर उड़ गए.पुलिस को उसके दोनों बेटों की तलाश है.बेटे चाहते थे कि पिता नयी माँ लेकर आयें.सरकार पहलू की बीवी को तीन तलाक का विरोध करने के लिए महिला दिवस पर सम्मानित करेगी.''
भगवान ने पहलू को बुलाया, ''तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है?''
''भगवान् ये सरासर झूठ है.भीड़ ने मेरी हत्या की.उनके नाम और चेहरे मुझे याद हैं.मैंने धरती की पुलिस को बताया भी.''
''इतने गवाह, मेरे यमदूत, सरकार, पुलिस, मीडिया, गोभक्त, तुम्हारी बीवी सब झूठ बोल रहे हैं.तम्हीं एक हरिश्चंद्र की औलाद हो?तुमको नरक में शिफ्ट किया जाएगा.गोमाता को बरगलाकर स्वर्ग में बैठे हुए हो.''
''ठीक है भगवन, मगर एक निवेदन है धरती पर यह सन्देश भेज दीजिये कि लोग मेरी गोमाता का ख्याल रक्खें.उन्हें कोई तकलीफ न हो.बस और क्या कहूं.''
सरकार ने कांजी हाउस में बंद गोमाताओं को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया.गोसेवकमंत्रीजी को टिकट वितरण की जिम्मेदारी दी गयी.सरकार बढ़ते हुए बीफ उत्पादन एवं विधानसभा में हालिया प्रदर्शन से प्रसन्न होकर बीफ निर्यातकमंत्रीजी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है.यमदूतों को भी २०१८ के विधानसभा और २०१९ के आम चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने का आश्वासन मिला है.यमदूतों ने 'मन की बात' सुनने के लिए रेडियो खरीद लिया है.किसी ने उनसे कहा कि प्रधानमंत्रीजी इस बार 'मन की बात' में उनका आभार प्रकट करेंगे.
No comments:
Post a Comment