Friday, 6 October 2017

नेताजी

नेताजी

नहीं इसमें कुछ भी बुराई नेताजी.
बच्चों की मारो सदा खराई नेताजी

आज बने हो क्या खूब  माननीय
कल तक तो  भैंस चराई नेताजी

फूंको,अयोध्या,मथुरा,काशी,
जैसे कपि ने लंक जराई नेताजी

क्या होंगे डॉक्टर एम्स  दवाएं
खूब करो मन्त्र से झराई नेताजी

पड़े अपने पर तो समझ आये
अभी तो है पीर पराई नेताजी
 
छोड़ो ना, जो आया है वो जाएगा  
आप करिए गले की तराई नेताजी

(ये जानते हुए भी कि रदीफ़ काफ़िया सब गड़बड़ है.)

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...