Tuesday, 3 October 2017

कुछ दृश्य

कुछ दृश्य

ग़ांव में एक घर का बरामदा
एक औरत चावल फटक रही है

एक बच्चा अपना लकड़ी वाला स्कूटर चला रहा है
घुर्र .....घुर्र ...... घुर्र.....

एक बूढ़ा आदमी खाट पर सोया है

और एक ट्रैक्टर जो बाहर कहीं जा रहा है

ट्रैक्टर के फाल में फंसी हुई रस्सी देख कर औरत चिल्लाती है

रस्सी रस्सी

बूढ़ा उठ बैठता है
बड़बड़ाता है

बैल बैल

औरत - नहीं रस्सी रस्सी

बूढ़ा - बैल बैल

औरत- नहीं रस्सी

बूढ़ा -  अच्छा

ट्रैक्टर रुक जाता है। बूढ़ा धीरे धीरे चलते हुए ट्रैक्टर के पास पहुंचता है। रस्सी छुड़ा कर लपेटते हुए लौटता है।

रस्सी को हल्के से सहलाता है । खूंटी पर टांग कर देखता हुआ सो जाता है।

अरमान आनंद

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...