औरतें
पतियों पिताओं भाइयों के हिस्सों में बटी औरतें
प्रतिहिंसा का रास्ता नहीं चुनती
ढ़ेर सारी नफरत और हत्या का भी
अपने बल की नुमाइश नहीं करतीं कि
औरताना होने का बुरा भी नहीं मानती
अपने बोलने का इंतजार करती हैं
चुप कराए जाने का बुरा नहीं मानती
पहाड़ उठा लेती हैं
बोझ फटकती हैं
दाने पकाती हैं
कोख संभालती हैं
कितने बियाबान बसा चुकी हैं अहसान जताए बिना
अपनी जात को सिखाने में कोताही नहीं करती कि
ये पिता हैं वो बाबा नाना
वो पड़ोस के चाचाजी
वो मामा ऐसा कि सांप को भी मामा कह दो तो सारा विष उतार कर रख दे
वो सगा बेसगा भाई
भाई का दोस्त भी भाई
इतना सारा सगापन जुटाती संभालती हैं औरतें कि
रात बिरात ऊंचे खाले सगे ही मिलें
बेदाग पार लगा दें जीवन
सारे रिश्तों में खुद को देहभर समझी जाने वाली नृशंसता
वे समझ कर भी नहीं समझना चाहतीं
पाप अपनी देह का हश्र समझती आईं वे और
यही चेताती आईं बेटियों बहनों को
दो कौड़ी की नहीं रहोगी तुम और उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि
जमाना उनका है
कोने कतरे में लुकाई
जीने में कोई आवाज़ नहीं करती ये औरतें
पृथ्वी पर छोड़ चुकी हैं बर्बरता के लिए पूरी जगह
ख़त्म हुई पृथ्वी पर स्त्री के लिए पारिवारिकता ?
अब तो ईश्वर का घर भी
हत्या और बलात्कार की जगह हुआ
क्या तय करना है स्त्री
बांझ हो जाना
दूध की जगह ज़हर की घुट्टी पिला देना
पता नहीं क्या करने से इस जघन्यता का जवाब बनेगा मगर जब भी बनेगा सिर्फ
तुम्हारे बल पर बनेगा
समझी
तुम जो रोज़
धरती भर चलती हो
आसमान भर आजादी भी जोड़ लो
चंद्रकला त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment