मेरी प्यारी आसिफा
प्यारी बेटी आसिफा
हमने तुम्हे सब सिखाया
गिरना सम्हलना उठना
चलना भागना दौड़ना
तितलियों से खेलना भी सिखाया
ढोरों से बतियाना
फूलों से कोहनाना भी सिखाया
सिखाया था मैंने कि
बड़ों की इज़्ज़त करना
सबसे प्यार से रहना
सबका कहा मानना
सबकी मदद करना
लोगों से हंस कर मिलना
तुमने खुद सीख लिया था
अभाव का गम न करना
नदी-सी निश्छल-बेफिक्र बहना
उड़ते पंछी के परों को बांधना
उड़ना भी अब तुम सीख ही रही थी
अभी तो तुम केवल आठ साल की थी
अभी तो बहुत कुछ सीखना सिखाना बाकी था
तुमने सीख लिया था हिरनों-सा कुलांचे मारना
घोड़ों की तरह हवा से बातें करना
पत्तियों के मुरझाए उदास चेहरों से तूफ़ां का सही अंदाजा लगाना भी सीख लिया था तुमने
लेकिन अफ़सोस
मेरी प्यारी बेटी आसिफा
उस दिन कुछ काम न आया
मैंने तुम्हें नहीं सिखाया कि
जंगल में जानवरों से नहीं आदमी से डरना
बुतों से मदद की उम्मीद मत करना
किसी टीका-टोपी वाले के बहकावे में मत आना
No comments:
Post a Comment