चलो कुछ और झूठ बोलो
ठहाके लगाओ
जश्न मनाओ ,अपनी पीठ थपथपाओ
तालियां बजाओ , दूसरों पर इल्ज़ाम लगाओ
माँ भारती और तिरंगे का हवाला दो
कि
हमारी एक और बेटी की अस्मत
तार-तार कर दी गई है
उसके स्त्रीत्व के चिथड़े
उड़ा दिये गये हैं ....
और उसे मारकर ,कुत्ते बिल्लियों की तरह
कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया है....
No comments:
Post a Comment