"भारत एक महान देश इसलिए भी है कि
यहीं देवताओं की मौजूदगी में
सरकार की शह पर
शावक की आँखों से बनी बच्ची का
हो जाता हमारी कल्पनाओं से परे क्रूरतम सामूहिक बलात्कार
और देवताओं को उसी दम कोढ़ नहीं हो जाता...
यहीं देवताओं की मौजूदगी में
सरकार की शह पर
शावक की आँखों से बनी बच्ची का
हो जाता हमारी कल्पनाओं से परे क्रूरतम सामूहिक बलात्कार
और देवताओं को उसी दम कोढ़ नहीं हो जाता...
भारत सिर्फ देश नहीं , हमारी माता है
देश की महानता का राज
भारत माता के पेटीकोट में छिपा है
आठ साल की बच्ची के यौनांग से बहता खून
भारत माता के चेहरे पर लिपा है ।"
- हरमीस बोहेमियन जी
देश की महानता का राज
भारत माता के पेटीकोट में छिपा है
आठ साल की बच्ची के यौनांग से बहता खून
भारत माता के चेहरे पर लिपा है ।"
- हरमीस बोहेमियन जी
No comments:
Post a Comment