बकरियां चराने जंगल में निकल जाती थी
नन्हें नन्हें पैरों से थिरकती चलती होगी वह आसिफा
पत्तों से खेलती इतराती जंगल से नहीं डरती थी वह
छलांगें लगा कर ऊची शाखों से लटक झूलती थी वह
आठ साल की वह उम्र
जो मासूम निर्भय और विश्वासी होती है
वे दोनों बेरहम जब उसकी घोड़ी ढूंढने के छल से उसे घेर रहे थे
तब सचमुच डर गई थी वह बच्ची
स्तब्ध था जंगल जहां से उसे दरिंदगी के लिए उठा लिया गया था
मुंह में उड़ेल दी गई थी बेहोशी की दवा
हैवानों की जांघ के नीचे उसकी छटपटाहट को महसूस करो
महसूस करो इस तरह जैसे वहां तुम्हारी बच्ची थी
महसूस नहीं करोगे तो सब भूल जाओगे
भूल जाओगे कि दरिंदों को कोई डर नहीं था क्यो कि सुशासन
भगवान और वकील
सब उनके साथ थे
कुछ लेखक लेखिकाएं भी
नन्हें नन्हें पैरों से थिरकती चलती होगी वह आसिफा
पत्तों से खेलती इतराती जंगल से नहीं डरती थी वह
छलांगें लगा कर ऊची शाखों से लटक झूलती थी वह
आठ साल की वह उम्र
जो मासूम निर्भय और विश्वासी होती है
वे दोनों बेरहम जब उसकी घोड़ी ढूंढने के छल से उसे घेर रहे थे
तब सचमुच डर गई थी वह बच्ची
स्तब्ध था जंगल जहां से उसे दरिंदगी के लिए उठा लिया गया था
मुंह में उड़ेल दी गई थी बेहोशी की दवा
हैवानों की जांघ के नीचे उसकी छटपटाहट को महसूस करो
महसूस करो इस तरह जैसे वहां तुम्हारी बच्ची थी
महसूस नहीं करोगे तो सब भूल जाओगे
भूल जाओगे कि दरिंदों को कोई डर नहीं था क्यो कि सुशासन
भगवान और वकील
सब उनके साथ थे
कुछ लेखक लेखिकाएं भी
उसे मृत्यु तक रौंदा गया
पत्थर पर पटका गया
कितना जबर था उसका जीना कि
बार बार कुचलने पर उसका खत्म होना
बर्बरों को महसूस नहीं हुआ
खूनसनी उसकी चिथी फटी देह
ओह मैंने आजतक इतना भयानक कभी नहीं लिखा
यह लिख रही हूं कि आसिफा
तुम्हारी यातनाएं
पुरानी खबर में ओझल न हों
हम सब सुरक्षित ठीहों में बसे मां बाप
उस चीख को अपने कलेजे में धंसा लें
पत्थर पर पटका गया
कितना जबर था उसका जीना कि
बार बार कुचलने पर उसका खत्म होना
बर्बरों को महसूस नहीं हुआ
खूनसनी उसकी चिथी फटी देह
ओह मैंने आजतक इतना भयानक कभी नहीं लिखा
यह लिख रही हूं कि आसिफा
तुम्हारी यातनाएं
पुरानी खबर में ओझल न हों
हम सब सुरक्षित ठीहों में बसे मां बाप
उस चीख को अपने कलेजे में धंसा लें
हमें चाहिए उन दरिंदों की उससे बहुत ज्यादा भयानक मौत
उससे कम कुछ नहीं
उससे कम कुछ नहीं
बहुत निहत्थे हुए हैं वे
जिन्हें विश्वास था कि भगवान सब देख रहा है
जिन्हें विश्वास था कि भगवान सब देख रहा है
चंद्रकला त्रिपाठी
*प्रो चंद्रकला त्रिपाठी महिला महाविद्यालय बीएचयू में हिन्दी विषय की प्रोफेसर हैं, कवयित्री हैं साथ ही स्त्री विमर्श पर गहरी पकड़ रखती हैं।
चंद्रकला त्रिपाठी |
No comments:
Post a Comment