आसिफा
ईश्वरीय उपस्थित के बीच
कोई मासूम
इस तरह
तडपा तडपा कर
मार दी जाए
और मेरे शहर में
चर्चा कुछ और हो
रोहिंग्या रोहिंग्या का शोर हो
मै इस शोर के बीच
तुम्हारा नाम पुकारूंगा
आसिफा आसिफा
तुम्हें जिन्होंने मारा
उन के पास
जैसे बंधक बना बैठा है
मेरा ईश्वर
चुपचाप देखता रहता है
आस्था का तमाशा
Maharaj Santoshi, प्रसिद्ध कश्मीरी कवि
No comments:
Post a Comment