एक आदमी
बलात्कार करता है
एक आदमी बलात्कार करवाता है
एक तीसरा आदमी भी है
जो न बलात्कार करता है, न बलात्कार करवाता है
वह सिर्फ़ बलात्कारियों को बचाता है
मैं पूछता हूँ--
'यह तीसरा आदमी कौन है ?'
मेरे देश की संसद मौन है।
धूमिल अगर आज होते तो शायद यही लिखते।।
No comments:
Post a Comment