Friday, 13 April 2018

बलात्कार के विरोध में विवेक कुमार सिंह की कविता

एक आदमी
बलात्कार करता है
एक आदमी बलात्कार करवाता है
एक तीसरा आदमी भी है
जो न बलात्कार करता है, न बलात्कार करवाता है
वह सिर्फ़ बलात्कारियों को बचाता है
मैं पूछता हूँ--
'यह तीसरा आदमी कौन है ?'
मेरे देश की संसद मौन है।

धूमिल अगर आज होते तो शायद यही लिखते।।

No comments:

Post a Comment

Featured post

कविता वो खुश नहीं है - अरमान आनंद

वो खुश नहीं है ---------------------- उसने कहा है वो खुश नहीं है ब्याह के बाद प्रेमी से हुई पहली मुलाकात में उदास चेहरे के साथ मिली किसी बाज़...