Thursday 12 April 2018

आर्य भारत का एक गीत- इस जीवन में बस इतना ही नहीं हुआ

इस जीवन मे बस इतना ही नही हुआ 
कहीं तुम्हारा मन था मैंने कहीं  छुआ....
पांव तुम्हारे छूने को नजरें सोची
सांसो ने भांपा तन की तन्हाई को
कंठो ने सोचा तेरी हर बात कहे
मौन देखता रहा लबे रुसवाई को
आंखों से बस इतना ही ही नही हुआ
दर्पण पर उतरा कागज़ पर नही चुआ....
हाथों में अभिमान कुलाचे मारे थे
सीने पर सर रख सोई अनुभूति थी
नीली थी ग्रीवा पलको  के कोरों से 
देह हमारी इडा की स्तुति थी
इन सांसो से बस इतना ही नही हुआ
जहां लगाई आग छुपाया वहीं धुआं


No comments:

Post a Comment

Featured post

कथाचोर का इकबालिया बयान: अखिलेश सिंह

कथाचोर का इकबालिया बयान _________ कहानियों की चोरी पकड़ी जाने पर लेखिका ने सार्वजनिक अपील की :  जब मैं कहानियां चुराती थी तो मैं अवसाद में थ...