Thursday, 12 April 2018

चंद्रदेव यादव के पद

दो पद

एक
साधो रेप-वेप मत कीजे l
माया से बचना नित प्रति ही, अबला पे न पसीजे l
ब्रतधारी तुम, प्यास लगे तो बूड़ के पानी पीजे l
करौ सिकार, खून मत पोतो, दोस आन को दीजे l
जाति-धरम का मान न छीजे, अपजस कबहुँ न लीजे l
जिनगी माठा ना होइ जाए, काहू पे न पतीजे l
पाग पंक में सन जाए तो राज सरन गहि लीजे l

दो
पुरुष बड़े तुम अत्याचारी!
तुम्हरे कारन जीना दूभर, जिनगी हो गई भारी l
बुद्धि-बिबेक तेल गए लेने, मति हो गई मतवारी l
बेटी-बहिन न तुम पहिचानो, संपत नारि तुम्हारी l
कुछ के कारन सिगरे मनई खाते निस दिन गारी l
घर से पेट भरे ना तुम्हरो, चाटो आन की थारी l
हम अबला ना, पल में देइहैं पौरुख तुम्हरो झारी l
तुम्हरी लंका खातिर औरत बनिहैं आज लुकारी l
               —चन्द्रदेव यादव

हिंदी के विद्वान प्रो चंद्रदेव यादव जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured post

व्याकरण कविता अरमान आंनद

व्याकरण भाषा का हो या समाज का  व्याकरण सिर्फ हिंसा सिखाता है व्याकरण पर चलने वाले लोग सैनिक का दिमाग रखते हैं प्रश्न करना  जिनके अधिकार क्षे...