होम वर्क
प्रत्येक वाक्य को पांच पांच बार लिखें
मेरे देश में बेटी का बाप लुटता है
मेरे देश में बेटी का बाप पिटता है
मेरे देश में हर बेटी के बाप की आंत फटी है
मेरे देश में हर बेटी के बाप की लाश हवालात में पड़ी है
मेरे देश के बाबा बलात्कार करते हैं
मेरे देश के बाबा मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनते हैं
मेरे देश के बाबा बलात्कारियों को संरक्षण देते हैं
मेरे देश में बेटे के जन्म पर मिठाई का डब्बा आता है
मेरे देश में बेटी के जन्म पर नमक का पैकेट आता है
मेरे देश में माँ देश है और बेटी देह है
No comments:
Post a Comment